CAA Protest: जामिया हिंसक प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नजदीक पिछले महीने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुख्य नगर दंडाधिकारी गुरमोहिना कौर ने जामिया निवासी फुरकान को 27 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने गुरुवार शाम को उसे गिरफ्तार किया था.
नयी दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के नजदीक पिछले महीने संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुख्य नगर दंडाधिकारी गुरमोहिना कौर ने जामिया निवासी फुरकान को 27 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने गुरुवार शाम को उसे गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपाी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया जिसमें वह कनस्तर लिए हुए दिखाई दे रहा है. फुरकान के वकील अलमदार हुसैन नकवी ने कहा कि कनस्तर खाली था और उनका मुवक्किल पानी भरने जा रहा था. यह भी पढ़े-दिल्ली में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद ओखला, जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज कल रहेंगे बंद, केजरीवाल सरकार का ऐलान
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था और भीड़ ने दिल्ली परिवहन निगम की चार बसों, 100 निजी वाहनों और पुलिस की 10 बाइक में तोड़फोड़ की थी. पुलिस विश्वविद्यालय परिसर में दाखिल हो गई थी और कथित रूप से छात्रों पर हमला किया था.