CAA-NRC Protest: जामिया के बाद शाहीन बाग में एक शख्स ने की फायरिंग, पुलिस ने कपिल गुर्जर नामक आरोपी को पकड़ा
नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि दिल्ली के शाहीन बाग में एक शख्स ने फायरिंग की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच जारी है. इससे पहले शाहीन में एक शख्स ने फायरिंग के लिए बंदूक निकाला था. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया था.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में एक शख्स ने फायरिंग की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच जारी है. इससे पहले शाहीन में एक शख्स ने फायरिंग के लिए बंदूक निकाला था. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया था. वही शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाला शख्स ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है. जो नोएडा के पास रहने वाला है.
ज्ञात हो कि दिल्ली के जामिया से राजघाट तक रैली के दौरान गुरुवार को एक युवक ने गोली चला दी थी. इस घटना में एक छात्र शादाब घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़े-जामिया में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग करने वाले शख्स को नहीं कोई मलाल, चंदन गुप्ता की हत्या का लेना चाहता था बदला...जानें, पूरी कहानी
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर देश के कई जगहों में इस प्रकार का प्रदर्शन जारी है. लखनऊ से लेकर मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता तक हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं इस नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.