Trains & Inter-District Buses to resume in Tamil Nadu from Sep7: तमिलनाडु में 7 सितंबर से चलेंगी पैसेंजर ट्रेन और प्राइवेट बसें, सीएम के पलानीस्वामी ने दी इजाजत
मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक तरफ जहां तेजी से बढ़ रहा है. वहीं अनलॉक के तहत अब राज्य की सरकारों ने जनता को सहूलियत देना भी शुरू कर दिया. इसी है कि कड़ी में तमिलनाडु की सरकार (Tamil Nadu) ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य की सरकार ने 7 सितंबर से राज्य के भीतर बस सेवाओं को फिर से शुरू करने और 7 सितंबर से ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की गई है. सीएम के पलानीस्वामी (CM Edappadi Palaniswami ) ने कहा है कि कि राज्य में सेप्ट 7 वीं से अंतर जिला सरकार और निजी बस सेवा फिर से शुरू की जाएगी। 7 सितंबर को पूरे राज्य में ट्रेन सेवा फिर से शुरू की जाएगी. इस दौरान सभी यात्रियों को COVID-19 के नियमों का पालन करना होगा. जैसे कि मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले 1 सितंबर से ही राज्य धार्मिक स्थल, पार्क, शॉपिंग मॉल, होटल और क्लब को फिर से खोला गया है. हालांकि सरकार ने जुलाई में ही छोटे धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन मदुरै की मीनाक्षी मंदिर सहित सभी बड़े धार्मिक स्थल सितंबर की पहली तारीख से खोल दिए गए. इसी के साथ सरकार ने निर्देश जारी कर कहा कि मंदिरों में थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ को धोने के बाद ही जाने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Update: श्रीनगर के कंटेनमेंट जोन में 100 फीसदी जांच के निर्देश, जम्मू-कश्मीर में अब तक महामारी से 717 लोगों की हुई मौत.

ANI का ट्वीट:- 

अगर COVID-19 के आंकड़ो पर नजर डालें तो तमिलनाडु में मंगलवार को 5,928 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 महामारी के कुल मामले 4,33,969 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, 96 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 7,418 हो गया है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 52,379 है जबकि 6,031 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,74,172 हो गई है.