Hathras Road Accident: बस ने खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार सुबह तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी.

Hathras Road Accident: बस ने खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, 2 की मौत
Photo Credit: X

Hathras Road Accident:  उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार सुबह तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी. हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, ये हादसा हाथरस की सिकन्दराराऊ कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित हो कर रास्ते में खड़े कंटेनर से टकरा गई.

इस एक्सीडेंट में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हाथरस के सीएमओ डॉ मंजीत सिंह ने घटना की जानकारी दी. उन्होंन बताया कि घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिनमें से कुछ मरीजों को अलीगढ़ रेफर कर दिया है. जबकि दो लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: UP Road Accident: यूपी में दो दिन में दो बड़े हादसे, उन्नाव के बाद हाथरस में डबल डेकर बस की ट्रक से भीषण टक्कर, 2 की मौत, कई जख्मी- VIDEO

यहाँ देखें वीडियो: 

इससे पहले बुधवार को यूपी के उन्नाव में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था. लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. ये बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी. तभी डबल डेकर बस की दूध के टैंकर से टक्कर हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद बिहार सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.


संबंधित खबरें

'एक भी बेगुनाह को मारना, पूरी कायनात को मारने के बराबर है', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सलमान खान

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित, DGP ने जारी किए सुरक्षा के कड़े निर्देश

Agra: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की ग्रामीणों ने की पिटाई, संदूक में छिपा मिला अर्धनग्न प्रेमी

Chhatrapati Sambhajinagar Hit and Run: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में तेज़ रफ्तार कार का कहर, सड़क पार कर रही महिला को कुचलने से मौत: VIDEO

\