UP Road Accident: यूपी में दो दिन में दो बड़े हादसे, उन्नाव के बाद हाथरस में डबल डेकर बस की ट्रक से भीषण टक्कर, 2 की मौत, कई जख्मी- VIDEO
(Photo Credits ANI)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में दो दिन में दो बड़े हादसे हुए है. पहला हादसा कल यानी बुधवार 10 जुलाई को उन्नाव में हुआ. एक डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली आ रही थी. बस की रफ़्तार तेज होने की वजह से उन्नाव में एक दूध के कंटेनर से उसकी भीषण टक्कर हो गई. जिस हादसे में 18 लोगों की जान गई और कई लोग जख्मी हुए. वहीं यूपी में आज दूसरा एक बड़ा हादसा हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास हुआ है. यहां एक तेज रफ़्तार से जा रही डबल डेकर बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई है. जिस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

हादसे के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद बस के साथ ही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे हाथरस  के डीएम आशीष कुमार (DM Ashish Kumar)  ने बताया, "इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और करीब 16 लोग घायल  हुए हैं. यह भी पढ़े: Unnao Bus Accident Video: यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, बस की दूध के टैंकर से टक्कर, 18 की मौत, हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी में सड़क हादसा:

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया:

हादसे के बाद मौके पर पहुंची घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लाई.जहां पर लोगों का इलाज शुरू है. घायलों में पुरुष,महिला समेत बच्चे भी शामिल है. वहीं मृतक दोनों शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि यह बस कहां  आया रही थी. इसे कहां जाना था.  इसके बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.