विशाखापट्टनम, 20 अगस्त: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामा राजू जिले में रविवार को एक आरटीसी बस घाटी में गिर गई इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य घायल हो गए पुलिस ने यह जानकारी दी है.
यह दुर्घटना विशाखापट्टनम के बंदरगाह शहर से लगभग 100 किमी दूर पडेरू घाट रोड व्यूपॉइंट के पास हुई है यहां पर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस 100 फीट की घाटी में गिर गई.
बस में करीब 45 यात्री सवार थे। बस पदेरू से चोडावाराम जा रही थी जानकारी मिलने पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से दस को गंभीर चोटें आईं घायलों में एक ही परिवार के आठ सदस्य शामिल हैं पुलिस ने घायलों को नरसीपट्टनम के एक अस्पताल और विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया है.