बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, शेयर 92 प्रतिशत बढ़े

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बर्गर किंग इंडिया के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 92 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए.

बर्गर किंग (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर: बर्गर किंग इंडिया (Burger king India) के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 92 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए. बर्गर किंग के शेयर सोमवार को बीएसई में 60 रुपये निर्गम मूल्य के मुकाबले 115.35 रुपये पर खुले. इसके बाद शुरुआती कारोबार में शेयर बढ़कर 119.80 के स्तर पर आ गए, जो 99.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है.

एनएसई में शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर 87.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 112.50 पर थे.

बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,535.96 करोड़ रुपये था. बर्गर किंग इंडिया के शेयरों को इस महीने की शुरुआत में 156.65 गुना अभिदान मिला था और 810 करोड़ रुपये की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

यह भी पढ़े: IRCTC IPO आज बाजार में देगा दस्तक, जानिए कितना है प्राइस बैंड.

कंपनी इस समय भारत में 268 स्टोर का संचालन करती है. इनमें से आठ फ्रेंचाइजी हैं, जो मुख्य रूप से हवाई अड्डों पर स्थित हैं. बाकी स्टोर कंपनी के स्वामित्व में हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\