Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी के उद्घाटन करने के 5 दिन बाद ही धंस गई बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 3 वाहन दुर्घटनाग्रस्त

राहगीरों ने घटनास्थल का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की गुड़वत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

(Photo Credits: Twitter)

Bundelkhand Expressway: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के पांचवें ही दिन  छिरिया सलेमपुर के पास चित्रकूट की तरफ जाने वाले लेन की सड़क धंस गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था.

सड़क धंसने के कारण बुधवार रात दो कार और एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहगीरों ने घटनास्थल का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की गुड़वत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.  सड़क धंसने की सूचना  मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. यूपीडा के इंजीनियर ने बताया कि सड़क अब ठीक कर दी गई है.

Share Now

\