सोसाइटी की महिला चेयरमैन की दादागिरी, मुंबई से सटे पनवेल में मराठी परिवार को रूम खाली कराने का मामला, MNS ने मौके पर पहुंचकर महिला से मंगवाई माफ़ी; VIDEO

कुछ महीनों से बाहरी राज्यों से मुंबई में आकर बसने वाले लोगों की दादागिरी मराठी लोगों पर काफी ज्यादा बढ़ गई है. पिछले दिनों कल्याण के बाद अब पनवेल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

Credit-(Saam TV)

पनवेल, महाराष्ट्र: कुछ महीनों से बाहरी राज्यों से मुंबई में आकर बसने वाले लोगों की दादागिरी मराठी लोगों पर काफी ज्यादा बढ़ गई है. पिछले दिनों कल्याण के बाद अब पनवेल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक मराठी परिवार के साथ ये घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक़ पनवेल के भोकरपाडा के हीरानंदानी सोसाइटी में ये घटना सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ हीरानंदानी सोसाइटी में किराएं से रहनेवाले गायकवाड परिवार को घर खाली करने के लिए सोसाइटी की चेयरमैन वसुंधरा शर्मा की ओर से दबाव बनाया जा रहा था.

बताया जा रहा है कि गायकवाड़ परिवार का अग्रीमेंट समाप्त हो चुका है और गायकवाड़ परिवार दूसरे घर की तलाश में है, उन पर चेयरमैन की ओर से  घर तुरंत खाली करने का दबाव डाला जा रहा था. जबकि दूसरा घर मिलने तक घर मालिक ने गायकवाड परिवार को घर में रहने की परमिशन भी दी थी. इसके बावजूद सोसाइटी में रहनेवाली दुसरे राज्य की चेयरमैन ने उन्हें घर खाली करने के लिए कहा. इस घटना का वीडियो Saam TV ने शेयर किया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण में फिर एक बार मराठी परिवार के साथ मारपीट, पुलिस कर्मचारी और उनकी पत्नी के साथ हुई घटना, वीडियो आया सामने

पनवेल में मराठी परिवार के साथ दादागिरी

चेयरमैन के दबाव के कारण परिवार के सदस्य की तबियत बिगड़ी

बताया जा रहा है कि चेयरमैन के इस दबाव के कारण गायकवाड परिवार के एक बुजुर्ग की तबियत भी बिगड़ गई और उनके सीने में दर्द होने लगा और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. इसके बाद गायकवाड परिवार ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से मदद मांगी. इसके बाद मनसे की पनवेल महिला जिलाध्यक्ष आदिती सोनार और मनसे कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचे और इसका कारण पूछा.

महिला चेयरमैन से मंगवाई माफ़ी

इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला चेयरमैन से माफ़ी भी मंगवाई. इसके साथ ही चेयरमैन वसुंधरा शर्मा को चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा किया तो मनसे स्टाइल से सबक सिखाया जाएगा.

 

Share Now

\