Bull Attack: आवारा मवेशियों के हमले लोगों पर लगातार बढ़ रहे है. इन हमलों में कई लोगों की जान जा रही है तो वही काफी लोग घायल भी हो रहे है. ऐसा ही एक हादसा जोधपुर (Jodhpur) के मंडोर के चैनपुरा बावड़ी इलाकें से सामने आया है. जहां सड़क से जा रही एक महिला पर सांड ( Bull) ने जानलेवा हमला कर दिया और उसे सींगों से मारकर फेंक दिया. इस हमले में महिला काफी दूर तक उछलकर गिरी. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो काफी डरावना है. इस हादसे में महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी.
इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @FirstHeadl24x7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bull Attack: आवारा सांड ने किया बुजुर्ग पर हमला, सींगों से उठाकर फेंका, हमले में हुई मौत, राजस्थान के बालोतरा का वीडियो आया सामने; VIDEO
महिला पर किया सांड ने हमला
मंडोर क्षेत्र के चैनपुरा बावड़ी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना!
60 वर्षीय सरोज गहलोत पर सड़क से गुजरते वक्त सांड ने किया जानलेवा हमला।
सींग से उठाकर दीवार से टकरा दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं। #Jodhpur #Mandore #BullAttack #RajasthanNews pic.twitter.com/Tej1d3kKBb
— First Headline (@FirstHeadl24x7) September 26, 2025
महिला हुई हमले में घायल
जोधपुर (Jodhpur) के मंडोर क्षेत्र के चैनपुरा बावड़ी इलाके में गुरुवार को 60 साल की सरोज गहलोत पर अचानक एक सांड ने हमला कर दिया. महिला सड़क पर जा रही थीं, तभी सांड ने उन्हें निशाना बनाया.सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि सांड ने महिला को अपने सींग से उठाकर करीब 3 फीट दूर दीवार पर फेंक दिया. जोरदार टक्कर के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं.काफी देर तक सड़क पर पड़ी रहने के बाद वहां से गुजर रही एक महिला ने तुरंत मदद की और सरोज को नजदीकी हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है और पांच टांके लगे हैं. इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
प्राइवेट स्कूल से जुड़ी थीं महिला
जानकारी के मुताबिक, सरोज गहलोत एक निजी स्कूल (Private School) में कार्यरत थीं. पति के निधन के बाद वह अकेले रह रही हैं. हादसे के दिन वह सुबह घर से निकली थीं और गाय को रोटी खिलाने जा रही थीं. तभी ये हमला हुआ. इस हमले के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम को लेकर काफी रोष है.













QuickLY