उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर की नाबालिग गर्भवती ने किया दुष्कर्म का दावा, 3 पर मामला दर्ज
दुष्कर्म/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश, 4 अक्टूबर: बुलंदशहर की 16 वर्षीय लड़की ने गर्भवती होने के बाद व्हाट्सएप के जरिए पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत भेजी है. किशोरी ने दावा किया है कि डेढ़ साल के दौरान 3 लोगों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. महिला सर्कल अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम को लड़की के घर भेजकर उसके बयान लिए गए. साथ ही दुष्कर्म के मामले में 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक 72 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है.

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार ने बताया कि हाल ही में उसकी हालत बिगड़ने के बाद दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को लड़की के दुष्कर्म के बारे में पता चला. लड़की को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. कुमार ने कहा, "पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपियों में 72 वर्षीय श्रीचंद, श्रीचंद का 52 वर्षीय भाई बलवीर और एक दूध विक्रेता महेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया."

यह भी पढ़ें: Mayawati on Hathras Gangrape Case: मायावती का सरकार से पूछा सवाल-परिवार ने डीएम पर धमकाने सहित लगाए हैं कई आरोप, ऐसे में उनके रहते कैसे होगी निष्पक्ष जांच

पुलिस ने यह भी बताया कि बलवीर ने परिवार को डेढ़ लाख रुपये का कर्ज दिया था, जिसकी अदायगी को लेकर उसका परिवार के साथ झगड़ा भी हुआ था.

कुमार ने आगे कहा, "एक साल पहले पीड़िता के भाई को ट्रेन दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं थीं. तब बलवीर ने नोएडा के एक फार्म हाउस के मालिक से इस परिवार को कर्ज दिलाया था. आरोपियों ने दावा किया कि गुरुवार को जब उन्होंने पैसे लौटाने को कहा तो झगड़ा शुरू हो गया." एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.