बुलंदशहर हिंसा: पहली बार सामने आया घटना का मुख्य आरोपी, वीडियो जारी कर खुद को बताया बेकसूर, कहा- मैं घटनास्थल पर था ही नहीं
योगेश ने अपना एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में योगेश ने सीधे तौर पर खुद को बेकसूर बताया है. वीडियो में योगेश ने कहा कि वह घटना स्थल पर नहीं बल्कि घटना के वक्त थाने में था. वीडियो में योगेश कह रहा है कि मेरा घटना से कोई लेना देना नहीं है. ईश्वर मुझकों न्याय दिलाएंगे. मुझे ऐसा भगवान पर पूर्ण भरोसा है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence) में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Inspector Subodh Singh) की हत्या का मुख्य आरोपी योगेश राज (Yogesh Raj) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसी बीच योगेश ने अपना एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में योगेश ने सीधे तौर पर खुद को बेकसूर बताया है. वीडियो में योगेश ने कहा कि वह घटना स्थल पर नहीं बल्कि घटना के वक्त थाने में था. वीडियो में योगेश कह रहा है कि मेरा घटना से कोई लेना देना नहीं है. ईश्वर मुझकों न्याय दिलाएंगे. मुझे ऐसा भगवान पर पूर्ण भरोसा है.
अपने इस वीडियो में आरोपी योगेश कह रहा है "जय श्री राम. मैं योगेश राज, जिला संयोजक, बजरंग दल, बुलंदशहर. जैसा कि आप बुलंदशहर की में हुई स्याना में हुई गोकशी प्रकरण को आप लोग देख रहे होंगे. पुलिस मुझे इस प्रकार प्रस्तुत कर रही है, जैसे कि मेरा कोई बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास हो. मैं आप सब लोगों को यह बताना चाहता हूं कि उस दिन दो घटनाएं घटित हुई थी. पहली घटना स्याना के नजदीक गांव महाव में गोकशी की हुई. जिसकी सूचना पाकर मैं अपने के साथियों सहित मौके पर पहुंचा था. प्रशासनिक लोग भी वहां पर पहुंचे थे. और मामले को शांत करके हम सब लोग अपने साथियों सहित स्याना थाने में मुकदमा लिखवाने आ गया था. यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध की मौत पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को घेरा, कहा- दहशत में है जनता
थाने में बैठे बैठे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त स्थल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है. और वहां पर फायरिंग हुई है जिसमें एक युवक को गोली लगी है. और एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है. जब हमारी मांग पूर्ण करके मुकदमा स्याना थाने में लिखा जा रहा था. तो बजरंग दल कोई आंदोलन प्रदर्शन क्यों करता. मैं दूसरी घटना में उक्त स्थल पर मौजूद नहीं था. मेरा दूसरी घटना से कोई लेना देना नहीं है. ईश्वर मुझकों न्याय दिलाएंगे. मुझे ऐसा भगवान पर पूर्ण भरोसा है. धन्यवाद."
सुमित और इंस्पेक्टर सुबोध को लगी एक ही बोर की गोली
मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर हिंसा में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित को एक ही बोर के हथियार से गोली मारी गई, पोस्टर्माटम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. दरअसल, सुमित के पोस्टमार्टम में बरामद गोली भी 0.32 बोर की बताई गई है. वहीं इंस्पेक्टर स्याना सुबोध सिंह को भी 0.32 बोर की गोली सिर में मारी गई. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों को एक ही हथियार से गोली मारी गई.