बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का आरोपी जीतू फौजी बोला- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी ने खुद को निर्दोष बताया है. जीतू को रविवार को बुलंदशहर की कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जीतू फौजी (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में 3 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपी जितेंद्र मलिक (Jitendra Malik) उर्फ जीतू फौजी (Jeetu Fauji) ने खुद को निर्दोष बताया है. जीतू को रविवार को बुलंदशहर की कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

रविवार को भारी सुरक्षा के बीच जीतू फौजी को मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान जीतू ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैं निर्दोष हूँ और मै भागा नहीं था. मुझे फंसाया जा रहा है. बता दें कि घटना के बाद से वह जम्मू-कश्मीर भाग गया था.  22 साल का जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है और जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात था.

यह भी पढ़े- बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जीतू फौजी के बचाव में उतरा भाई, कहा- साजिश के तहत फंसाया जा रहा है 

बुलंदशहर में गोलीबारी की घटना में जीतू फौजी को सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा हिरासत में लिया गया. जिसे बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौप दिया गया. जीतू पर आरोप है कि उसने पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह को गोली मारी थी. जिससे उनकी मौत हो गई.

नोएडा और मेरठ एसटीएफ की टीम ने जीतू फौजी से लंबी पूछताछ की. जिसमें आरोपी फौजी जीतू ने ये कहा कि वो घटनास्थल पर जरूर मौजूद था लेकिन गोली उसने नहीं चलाई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूछताछ और हिंसा का वीडियो देखने के बाद जीतू को हत्या का आरोपी बनाया था.

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि आरोपी जीतू ने कबूल कर लिया है कि जब भीड़ इकट्ठा हुई तो उस वक्त वो वहां मौजूद था, हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ कि इंस्पेक्टर सुबोध को उसने ही गोली मारी थी या नहीं. पूछताछ में जीतू ने कहा कि वो गांववालों के साथ वहां गया था, लेकिन पुलिस पर पत्थरबाजी नहीं की थी और न ही गोली चलाई. बुलंदशहर हिंसा: गिरफ्तार फौजी जीतू ने माना की घटना स्थल पर वह मौजूद था, लेकिन उसने गोली नहीं चलाई 

बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में भड़की हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी. हालांकि इस हिंसा का कथित मुख्य आरोपी-बजरंग दल के जिला समन्वयक को बनाया गया है. फिलहाल वह फरार है. पुलिस ने चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है जिसपर गाय की हत्या का आरोप है.

Share Now

\