Delhi Building Collapse Video: उत्तरी दिल्ली के रोशनारा रोड स्थित एक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लगने के बाद एक इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन मंजिला इमारत के अचानक गिरने से पहले दमकलकर्मी उसके पास खड़े थे.
बताया जा आ रहा है कि तीन मंजिला इमारत को पूरी तरह से नीचे आने में केवल पांच सेकेंड लगे. जिसके बाद आस-पास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. यह भी पढ़े: Fire in Delhi: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Video:
Video: A building collapses after catching fire in north Delhi's Roshanara Road#delhi#delhibuildingcollapse #delhifire pic.twitter.com/xHETcGezVm
— India.com (@indiacom) March 1, 2023
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनारा रोड पर लॉजिस्टिक्स फर्म जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के परिसर में एक कारखाने में आग लगने की सूचना सुबह करीब 11.50 बजे मिली और 18 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.