शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा- राम मंदिर बनाओ वरना लोकसभा चुनाव में हो जाएगा 'राम नाम सत्य'
पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे ( Photo Credit: PTI )

मुंबई. बीजेपी के प्रति आलोचनात्मक रुख रखने वाली शिवसेना ने अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर से तंज कसा है. राम मंदिर के मुद्दे को लेकर शिवसेना ने कहा कि बीजेपी को निर्माण का काम जल्दी शुरू करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव में हार पाक्की है. बता दें कि शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमला करती आ रही है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द राम मंदिर का निर्माण करे वरना आगामी लोकसभा चुनाव में ‘राम नाम सत्‍य...’ के लिए तैयार रहे. बाबरी विध्वंस का जिक्र करते हुए शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखा कि सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने बाबरी विध्वंस की जिम्मेदारी ली थी. लेकिन आज जब केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो निर्माण में इनती देरी क्यों की जा रही है.

यह भी पढ़ें: - गुजरात: उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर पीएम मोदी और शाह ने  CM रूपाणी को लगाई फटकर

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से लिखा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता चुना था. लेकिन अगर राम मंदिर नहीं बनती है तो अगली बार सत्ता में आना बेहद मुश्किल है.

गौरतलब हो कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में राम मंदिर का खासा असर देखने को मिल रहा है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भले ही सर्वोच्च अदालत में चल रहा हो पर राजनैतिक पार्टियां और नेता आए दिन मंदिर निर्माण पर अलग-अलग दावे करते और राय रखते नजर आते हैं. इस मामले में अब बीजेपी और शिवसेना के बाद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी दिलचस्पी दिखा चुकी है.