Budget 2024: बजट में मिले तोहफे से गदगद चंद्रबाबू नायडू, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
Chandrababu Naidu- ANI

अमरावती, 23 जुलाई : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया. सीएम का कहना है कि इससे आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में काफी मदद मिलेगी.

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया. एन चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा, "आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हमारे राज्य की जरूरतों को पहचानने और वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और आंध्र प्रदेश में पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं." यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi on Budget 2024: बजट को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की गई’

सीएम ने आगे कहा, "केंद्र से यह सहायता आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में बहुत मददगार साबित होगी. मैं इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट की प्रस्तुति के लिए आपको बधाई देता हूं." आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश ने भी केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं की सराहना की. उन्होंने इस बजट को आंध्र प्रदेश के लिए नया सूर्योदय बताया.

चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश ने कहा, "मैं आज केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से बजट में की गई घोषणाओं से बेहद खुश हूं. ये घोषणाएं आंध्र प्रदेश को उसके विकास और सामाजिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में बहुत मदद करेंगी. राज्य के लोगों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे संघर्ष को मान्यता दी गई है."