बेंगलुरु: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक एन महेश (N Mahesh) सोमवार को कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) की कार्यवाही के दौरान अपने मोबाईल पर लड़की की तस्वीर देख रहे थे. इस बात का खुलासा होने पर विधायक जी खुद मीडिया के सामने आकर सफाई पेश की है.
मामले को तूल पकड़ता देख बीएसपी विधायक एन महेश ने कहा कि “हाँ, मैं फोन अंदर ले कर गया था. वो एक गलती थी. मैं इसे फिर कभी नहीं करूंगा. लेकिन यह किस प्रकार की पत्रकारिता है कि सब कुछ सनसनीखेज बनाने की कोशिश की जा रही है.’
उन्होंने विधानसभा के अंदर लड़की की तस्वीर देखने की बात स्वीकार की और कहा “एक पिता के रूप में, मैं अपने बेटे के लिए पार्टनर की तलाश में था. बस यहीं और कुछ नहीं था."
यह भी पढ़े- पोर्न देखने का आदी नौसेना अधिकारी ने पत्नी की अश्लील तस्वीरें की ऑनलाइन शेयर, पुलिस ने की कारवाई
इससे पहले भी कर्नाटक के सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सवाड़ी मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते पाए गए थे. इसके बाद में उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री सीसी पाटिल को भी वह फिल्म दिखाई. इन मंत्रियों की करतूत का खुलासा एक स्थानीय समाचार चैनल ने किया था. चैनल की ओर से जारी वीडियो फुटेज के मुताबिक जब दोनों मंत्री अश्लील फिल्म देखने में व्यस्त थे, उस वक्त सदन में बीजापुर में पाकिस्तानी झंडे फहराने के मसले पर बहस हो रही थी.
गौरतलब हो कि विधानसभा के अंदर अश्लील फिल्म देखना अपराध है. ऐसा करने वाले जन प्रतिनिधियों को तीन साल की कैद और पांच लाख का जुर्माना हो सकता है.