BSP की मीटिंग में मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश को सभी पदों से हटाया, भाई आनंद कुमार को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर

लखनऊ में बीएसपी की आज एक बड़ी बैठक थी. जिस बैठक में पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया. इसके साथ ही मायावती ने अपने अपने भाई आनंद कुमार के कद को बढ़ाते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीएसपी की आज एक बड़ी बैठक थी. जिस बैठक में पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया. इसके साथ ही मायावती ने अपने अपने भाई आनंद कुमार के कद को बढ़ाते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है.

 राम जी गौतम को भी नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया

पार्टी एक नहीं दो नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है. आकाश आनंद और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को भी नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी दी है. यह भी पढ़े: बसपा की विरासत बचाने में आकाश आनंद फेल, ‘रावण’ उठा रहे इसका फायदा!

इससे पहले पिछले साल मई में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था. बसपा सुप्रीमो ने उन्हें दिसंबर 2023 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था.

बता दें हाल के दिनों कुछ राज्यों में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले दिए गए हैं. चुनाव ख़त्म होते ही दिल्ली में पार्टी ने नया अध्यक्ष बनाया. ऐसी चर्चा है कि बसपा की इस बैठक में मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर कोई चौंकाने वाला फैसला ले सकती हैं.

Share Now

\