बीएसपी प्रमुख मायावती की मांग, विकास दुबे के साथ सांठगांठ वालों का हो पर्दाफाश
मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर तंज कसा है.उन्होंने कहा कि तमाम अपराधिक सांठगांठ का पर्दाफाश होने का इंतजार जनता को है.सांठगांठ उन्होंने ट्वीट किया, "कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्तत: मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम अपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पदार्फाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है."

उन्होंने आगे लिखा कि इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए.