मायावती का प्रधानमंत्री पर तीखा हमला, कहा- मोदी राज में बेरोजगारी चरम पर लेकिन अमीरों की संख्या बढ़ी

पीएम मोदी को लेकर मायावती का एक बयान आया है. उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोले हुए देश में बेरोजारी बढ़ने को लेकर आरोप लगाया है. मायावती का कहना है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में देश बेरोजारी जहां अपने चरम पर है वहीं, अमीरों की संख्या बढ़ी है.

पीएम नरेंद्र मोदी और मायावती (Photo Creadit- Getty Image)

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) पार्टी की जीत के लिए जी जान से लग गई है. इस दौरान वे बीच- बीच में मोदी सरकार के खिलाफ हमला करने से  भी चूक नहीं रहीं हैं. पीएम मोदी को लेकर मायावती का एक बयान आया है. उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोले हुए देश में बेरोजारी बढ़ने को लेकर आरोप लगाया है. मायावती का कहना है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में देश बेरोजारी जहां अपने चरम पर है वहीं, अमीरों की संख्या बढ़ी है.

मायावती अपने ट्विट में लिखा है कि पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारों की दर इस समय सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो पूर्व की सरकारें भी गरीबी उन्मूलन व सामाजिक न्याय के मुद्दों पर फेल रही हैं, लेकिन मोदी सरकार में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ी है और गरीबी व बेरोजगारी भयावह स्तर पर पहुंच गई है. मायावती ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए जवाब मांगा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि मायावती को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है ये एक्टर, BSP से मिलाया हाथ

बता दें कि मायावती ने इस अपने बयान के दौरान चौकीदार को लेकर भी बीजेपी के नेताओं पर हमला किया है, उनका कहना है कि बीजेपी के मंत्री और नेतागण पीएम मोदी की देखादेखी ‘चौकीदार’ बन गये हैं. ऐसे में यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें. ऐसे में बीजेपी वालों के इस फैशन से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सिर्फ बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता उनसे यहीं उम्मीद करती है.

Share Now

\