India-Pakistan Border: BSF ने मार गिराए 16 पाकिस्तानी ड्रोन, सीमा पर लगेंगे 5500 अतिरिक्त कैमरे
सीमा पर निगरानी के लिए इस साल 5500 अतिरिक्त कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. पंकज सिंह ने कहा कि दिन-रात की पेट्रोलिंग को और मजबूत करने के लिए ड्रोन का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर ड्रोन घुसपैठ और उससे हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि बीएसएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस साल 16 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. वहीं सीमा पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5500 अतिरिक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि घुसपैठ और ड्रोन गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके. Fake VISA Racket: दिल्ली में फर्जी वीजा गिरोह चलाने के आरोप में आठ व्यक्ति गिरफ्तार
बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ हर कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि इस साल सीमाओं को और मजबूत करने के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं सीमा पर निगरानी के लिए इस साल 5500 अतिरिक्त कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. पंकज सिंह ने कहा कि दिन-रात की पेट्रोलिंग को और मजबूत करने के लिए ड्रोन का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं तस्करी रोकने में राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है.
पंकज सिंह ने कहा कि ड्रोन घुसपैठ इन दिनों सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि ड्रोन अक्सर 2 से 4 बजे के बीच पाकिस्तान की तरफ से आते हैं. पिछले साल केवल एक ड्रोन को मार गिराया जा सका था, वहीं इस साल बीएसएफ ने सीमा के अंदर दाखिल हुए 16 ड्रोन मार गिराए हैं. उन्होंने ने ये भी कहा कि ड्रोन को मार गिराने वाले जवानों को इनाम भी दिया जाएगा. यही नहीं सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन के खतरे को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है.
बीएसएफ डीजी ने कहा कि ड्रोन से निपटने के लिए एक पूरा सिस्टम बनाने की योजना पर काम चल रहा है. पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर हर तरह के कैमरे लगाए हैं. इन्हें एक-दूसरे से लिंक भी किया गया है. उन्होंने कहा कि हम कम कीमत की तकनीक के इस्तेमाल पर काम कर रहे हैं. आज हमारे पास बहुत सारे संसाधन हैं और हमने बहुत कुछ सीखा है. इसी के चलते जम्मू क्षेत्र में ड्रोन गतिविधि काफी हद तक कम हो गई है. यहां तक कि पंजाब में भी बीएसएफ लगभग हर हफ्ते ड्रोन को मार गिराती है.
बीएसएफ के डीजी ने कहा कि हम मार गिराए जा चुके हर ड्रोन की तफ्तीश भी कर रहे हैं. इसमें ड्रोन की चिप सबसे महत्वपूर्ण होती है. इसके जरिए ड्रोन कहाँ से उड़ा, कहाँ भेजा जाना था, आदि जानकारियां मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि बरामद किए गए एक ड्रोन से हमने पंजाब पुलिस को जानकारी दी है. इस केस में एनडीपीएस एक्ट में छह लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
पंकज कुमार सिंह ने ये भी कहा कि जहां आतंकी दिखता है, हम ऑपरेशन चलाते हैं. आतंकी चोरी छिपे घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि ये कहना सही नहीं होगा कि कहीं से एक भी व्यक्ति नहीं घुसा. उन्होंने बताया कि पंजाब में जब धुंध का समय होता है, तब घुसपैठ की ज्यादा कोशिश होती है. ऐसे में बीएसएफ द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.