'नापाक' पाकिस्तान से BSF ने लिया बदला: जवाबी कार्रवाई में ढेर किए 3 पाक रेंजर्स, दो चौकियां भी ध्वस्त
जम्मू एवं कश्मीर के सांबा और कठुआ में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोली बरसाई.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के सांबा और कठुआ में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोली बरसाई. जिसके जवाब में सेना ने जवाबी कार्रवाई की और तीन पाक रेंजर को मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की दो चौकियां को भी तबाह कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यह कार्यवाही मंगलवार को पाकिस्तान रेंजर्स के स्नाइपरों की ओर से की गई फायरिंग के बाद किया गया जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी शहीद हो गया था. बताया जा रहा है कि बीएसएफ की ओर से जबरदस्त गोलीबारी की गई जिसमें पाकिस्तानी सेना को अच्छा-खासा नुकसान हुआ. फिलहाल सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं.
मंगलवार को कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक सहायक कमांडर शहीद हो गया. एक अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ के सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे. इस बीच सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर छुपकर स्नाइपर से हमला किया गया. उन्हें गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उधमपुर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी ने भरे बाजार में महिला को गलत तरीके से छुआ
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी. पाकिस्तानी जवानों ने छोटे हथियारों व मोर्टारों का इस्तेमाल कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. जिसका बीएसएफ ने मजबूती के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया.