पंजाब (Punjab) में फिरोजपुर-हुसैनीवाला बॉर्डर (Firozpur Hussainwala Border) पर सोमवार रात पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से एक ड्रोन (Drone) भारत की सीमा में दाखिल हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. बीएसएफ द्वारा पंजाब पुलिस (Punjab Police) को सूचित करने के बाद फिलहाल सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ड्रोन पाकिस्तान की ओर से बीती रात 10 बजे से 10:40 तक उड़ता रहा. इसके बाद ड्रोन को दोबारा 12 बजकर 25 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से उड़ाया गया और फिर भारतीय सीमा प्रवेश कराया गया.
बाद में इसकी सूचना बीएसएफ के जवानों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी. इससे पहले 27 सितंबर को पंजाब सरकार ने कहा था कि अभी तक दो ड्रोन बरामद किए गए हैं जिनका इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों को यहां पहुंचाने के लिए किया गया था. ड्रोन के ब्योरों को तत्काल केंद्र सरकार के साथ साझा किया गया ताकि संबंधित केंद्रीय एजेंसियों से विस्तार से तकनीकी जांच कराने की अनुमति मिल सके. यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा के पास 2 ड्रोन किए बरामद, जांच में जुटी पुलिस.
BSF sources: BSF (Border Security Force) personnel at Firozpur Hussainwala border post spotted a drone last night entering from Pakistan's side to India's side. A search operation is on after BSF informed Punjab Police. The local police is investigating the matter. pic.twitter.com/9fDHA2v9wg
— ANI (@ANI) October 8, 2019
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष भारत-पाक सीमा से होकर बड़े आकार के ड्रोनों की आवाजाही पर चिंता जाहिर की थी. अधिकारियों को डर है कि ड्रोन के जरिए बमों को भी गिराया जा सकता है.