पिछले साल सेना में जवानों को कथित तौर पर मिलने वाले पतली दाल और जली हुई रोटी जैसी खराब भोजन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सुर्खियों में आए बीएसएफ (BSF)के जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक बर्खास्त तेज बहादुर यादव के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है. घटनास्थल पर पुलिस ने पाया की कमरा अंदर से बंद था और शव बेड पर पड़ा था. वहीं मृतक रोहित के हाथ में एक बंदूक भी थी.
बता दें कि इन दिनों बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav ) इस समय अपने घर पर नहीं है वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे कुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए हैं. उनका बेटा रोहित कुमार (Rohit)दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. वहीं शाम के वक्त जब वो अपने घर लौटा तो अंदर से कमरा बंद कर लिया. काफी देर तक जब कमरा नहीं खोला तो इसकी सुचना पुलिस को दी गई और जब पुलिस अंदर पहुंची तो बिस्तर पर रोहित की लाश पड़ी थी.
Haryana: Police says, “We received a call that Rohit has committed suicide. At the crime spot, we discovered that the room was locked from inside. The body was lying on the bed. There was a pistol in his hands. His father has gone to attend Kumbha Mela; we have informed him.” pic.twitter.com/WuJeeeL8J9
— ANI (@ANI) January 17, 2019
वहीं घटनास्थल पर पहुंच के पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिस बंदूक से रोहित ने आत्महत्या की वह बंदूक लाइसेंसी है या अवैध अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने मौत के पीछे साजिश की आशंका जताई है.
Haryana: Rohit, 22-year-old son of Tej Bahadur Yadav (BSF constable who was dismissed from service after he had released a video last year on quality of food served to soldiers) found dead at his residence in Shanti Vihar, Rewari. pic.twitter.com/sVhY5ve6Ju
— ANI (@ANI) January 17, 2019
यह भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस 2019 परेड की रिहर्सल को लेकर आज से हर रोज 3 घंटे बंद रहेगा राजपथ, देखें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बाधित
गौरतलब हो कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने सेना में मिल रहे खराब खाने का विडियो फेसबुक पर डाला था, जो खूब वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जवानों को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है. जिसके बाद इस मामले की जांच की गई. लेकिन इस जांच में तेज बदाहुर यादव को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.