शादी से 2 सप्ताह पहले देश के लिए कुर्बान हुआ BSF का जवान, गांव में पसरा मातम

बीएसएफ जवान विजय कुमार पांडेय जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे. शहीद विजय फतेहपुर जिले के सठिगंवा इलाके रहने वाले थे

पूरा गांव शोक और गम में डूबा है

जम्मू. पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात फिर सीमा पर गोलाबारी की. इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की चौकियों और रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बनाया. इस फायरिंग में सेना के दो जवान विजय कुमार पांडेय और एएसआई सत्‍यनारायण यादव शहीद हो गए. इन्ही दो जवानों में से एक ऐसा भी जवान था. जिसकी शादी  20 जून को होने वाली थी. लेकिन घोड़ी चढ़ने से पहले सेना के वीर शहीद को अर्थी नसीब हुई.

बीएसएफ जवान विजय कुमार पांडेय जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे. शहीद विजय फतेहपुर जिले के सठिगंवा इलाके रहने वाले थे. विजय की शादी 20 जून को होनी थी. जिसके लिए उन्होंने छुट्टी का आवेदन दे रखा था. विजय के परिवार में खुशी थी कि उनका बेटा 5 तारीख को लौटकर आ रहा है. शादी की तैयारियां शुरू हो गई थी, कार्ड बन गए थे. लेकिन उससे पहले ही वे शहीद हो गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके में पाकिस्तानी जवानों ने देर रात करीब 1:15 बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें अग्रिम चौकियों की हिफाजत में लगे एएसआई सत्यनारायण यादव और कांस्टेबल विजय कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Share Now

\