BSF ने पाकिस्तानी कबूतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की
बीएसएफ जवान (Photo Credits: PTI)

अमृतसर, 21 अप्रैल : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिये के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है जो एक कबूतर है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) इस संबंध में कानूनी राय ले रही है. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां रोरावाला चौकी पर बीएसएफ के एक जवान के कंधे पर एक कबूतर बैठ गया जो संभवत: सीमापार से उड़कर आया था. अधिकारी ने बताया कि कबूतर के पैर में कागज का एक टुकड़ा बंधा था जिसपर कोई संपर्क नंबर था.

बीएसएफ कर्मी ने इस पक्षी को पुलिस को सौंपकर कानूनी कार्रवाई की लिखित मांग की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने बताया कि बीएसएफ ने कबूतर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि कबूतर एक पक्षी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. लेकिन हमने इस मामले को कानूनी राय के लिए कानूनी विशेषज्ञों के पास भेज दिया है.’’ यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: कुशीनगर में मास्क को लेकर हुई बहस, SI ने जड़ा थप्पड़, बदले में युवक ने भी मारा चांटा, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि कबूतर के पैर में बंधे कागज के टुकड़े पर लिखे नंबर का विश्लेषण किया जा रहा है. सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले भी कबूतर ‘पकड़े गये’ हैं और सुरक्षाबलों को उनके माध्यम से जासूसी किये जाने का संदेह रहा है .