उत्तर प्रदेश: देवर भाभी से जबरन बनाता था संबंध, पति को बताई सच्चाई तो दे दिया तीन तलाक
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीम नगर थानाक्षेत्र के दोंकपुरी टांडा गांव से बेहद हैरान कर देने वाला सामने आया. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को इंसाफ दिलाने के बजाय उसे तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने अपने पति से बताया था कि उसके साथ देवर ने जबरन हवस का शिकार बनाता था. विरोध करने पर अपनी भाभी को जान से मार देने की धमकी देता था. लेकिन पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक बोल उससे रिश्ता तोड़ दिया. पत्नी अपने पति को लगातार समझाती रही लेकिन उसने एक नहीं सुनी. जिसके बाद महिला को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा और वहां उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीम नगर थानाक्षेत्र के दोंकपुरी टांडा गांव से बेहद हैरान कर देने वाला सामने आया. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को इंसाफ दिलाने के बजाय उसे तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने अपने पति से बताया था कि उसके साथ देवर ने जबरन हवस का शिकार बनाता था. विरोध करने पर अपनी भाभी को जान से मार देने की धमकी देता था. लेकिन पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक बोल उससे रिश्ता तोड़ दिया. पत्नी अपने पति को लगातार समझाती रही लेकिन उसने एक नहीं सुनी. जिसके बाद महिला को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा और वहां उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पीड़िता की शादी दड़ियाल के रहने वाले एक शख्स के साथ हुई थी. महिला का पति दिल्ली में होटल चलाने का बिजनेस करता था. वहीं पीड़ित महिला यूपी के अपने ससुराल रहती थी. इसी जगह महिला का देवर भी था. जिसने अपनी भाभी के साथ जबरन संबंध बनाता था. उसने अपनी भाभी को धमकी भी दे रखा था कि अगर उसने इस बात का जिक्र किसी से किया तो वो उसे जान से मार देगा. इस मामले को लेकर पुलिस रेप, दहेज एक्ट और ट्रिपल तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के संभल में बेटी होने के बाद पति के तीन तलाक देने का मामला सामने आया था. जहां पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने यह जानने के बाद कि उसने पांचवी बार एक बच्ची को जन्म दिया है, गुस्से में उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया था.