ब्रिटिश अधिकारियों ने भारतीय मिशनों के परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा सुनश्चित की: विदेश मंत्रालय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर : विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने शुक्रवार को कहा कि लंदन (London) और बर्मिंघम (Birmingham) में भारतीय मिशनों के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर परिसरों एवं कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटिश (British)अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई की. मंत्रालय ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह भारत के राजनयिक परिसरों में सुरक्षा को लेकर स्थानीय अधिकारियों से निरंतर संपर्क में है.

भारत में नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और बर्मिंघम स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर इस हफ्ते प्रदर्शन होने के बाद यह बयान आया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने 1100 करोड़ के अंतर्राष्ट्रीय घोटाले में एक और व्यक्ति को किया गिरफ्तार

भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता ने लंदन में हुए प्रदर्शन के बारे में कहा, "यह शीघ्र ही स्पष्ट हो गया था कि भारत विरोधी अलगाववादियों ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, जिन्होंने भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन की आड़ में भारत विरोधी एजेंडा चलाने का प्रयास किया."

खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस’(Sikhs for Justice) द्वारा किए गए प्रदर्शन के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, "हम अपने राजनयिक परिसरों की सुरक्षा के लिए स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं."