Wrestlers Protest: बृजभूषण का पहलवानों से सवाल- 2012 से 2023 तक इनके साथ गलत होता रहा तो ये चुप क्यों थे, FIR क्यों नहीं की
बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से सवाल पूछा "जब 2012 से 2023 तक इनके साथ ग़लत होता रहा तो ये सब चुप क्यों थे, FIR क्यों नहीं की. इन्होंने न कभी इसकी शिकायत खेल मंत्रालय से की और ना ही पुलिस स्टेशन गए."
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना सातवें दिन भी जारी है. WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा "मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. मैं जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं SC के आदेश का सम्मान करता हूं.
बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से सवाल पूछा "जब 2012 से 2023 तक इनके साथ ग़लत होता रहा तो ये सब चुप क्यों थे, FIR क्यों नहीं की. इन्होंने न कभी इसकी शिकायत खेल मंत्रालय से की और ना ही पुलिस स्टेशन गए. ये सीधे जंतर-मंतर पहुंच जाते हैं, अगर ये पहले भी थाने जाते तो इनकी FIR लिख ली जाती" ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों से मिलीं प्रियंका, सरकार पर बृजभूषण को बचाने का आरोप लगाया
WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा "इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं. अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके (पहलवानों) आरोपों को स्वीकार कर लिया है. मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है. सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी (FIR) दर्ज की हैं. पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसमें बाल यौन शोषण के खिलाफ कानून (पोक्सो) के तहत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराएं जोड़ी गई हैं.