ब्रासीलिया, 9 जुलाई : राजदूत दिनेश भाटिया ने बताया, "दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेंगे, खासकर दोनों देश ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं. इनके बीच संबंध और गहरे, प्रगाढ़ और मजबूत होंगे." भारतीय राजदूत ने कहा, "ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. इसके अलावा, एक समझौता सूचना आदान-प्रदान को लेकर भी हुआ, जो आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकने में मदद करेगा." यह भी पढ़ें : ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका: अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भारत के ब्राजील में राजदूत दिनेश भाटिया ने कहा, "वीजा उदारीकरण महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो यह जरूरी हो जाता है कि व्यापारी और वास्तविक पर्यटक आसानी से वीजा प्राप्त कर सकें." पीएम मोदी के राष्ट्रपति लूला को भारत आने के न्यौते पर राजदूत ने कहा, "ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्वीकार किया है. जल्द ही उनके दौरे की तारीखों का ऐलान किया जाएगा."












QuickLY