03 May, 17:04 (IST)

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए भी उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है. चौथे चरण के चुनाव में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों पर 13 मई को मतदान होगा.

03 May, 15:12 (IST)

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद संजय निरूपम करीब 20 साल घर वापसी कर रहे हैं. आज वे सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगे.

03 May, 14:46 (IST)

बिहार के बांस घाट पर भीषण आग लग है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

03 May, 14:42 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान शाह कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में पूजा की

03 May, 13:07 (IST)

टिकट का ऐलान के बाद अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने चुनाव लड़ने को लेकर शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

03 May, 13:04 (IST)

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2025 तक राज्य में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि 2025 तक सीएम नीतीश कुमार 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा. हम लालू यादव जैसे नहीं हैं, जो जनता से वादा करें, लेकिन उसे पूरा ना करें.

03 May, 12:34 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को राम की नगरी अयोध्या जा रहे हैं. जहां प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री के अयोध्या जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

03 May, 12:24 (IST)

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अयोध्या के दौरे पर है. शुक्रवर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अयोध्या पहुंचने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन किए

03 May, 10:56 (IST)

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया. जब शिवसेना नेता सुषमा अंधारे को लेने जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

03 May, 09:54 (IST)

बीजेपी ने वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है. उज्जवल निकम अपना नामांकन दाखिल करने से पहले शुक्रवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की.

Load More

 Breaking News Headlines & Updates, May 3, 2024: रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से कौन चुनाव लडेगा. कई दिनों चले आ रहा सस्पेंस आज ख़त्म हो गया. कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को एक सूची जारी कर ऐलान किया कि गांधी परिवार की पुश्तैनी सीट रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. वही अमेठी से गांधी परिवार के खास कहे जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से होने वाला है.

रायबरेली और अमेठी दोनों इस सीट पर आज नामांकन का आज आखिरी दिन है. इन दोनों सीटों पर 20 मई पांचवे चरण में चुनाव होगा. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. यह भी पढ़े: Who is Kishori Lal Sharma? कौन हैं गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा, जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार

वहीं एक खबर पाकिस्तान से हैं. पाकिस्तान से सिंधी समुदाय का 200 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेगा। सिंध प्रांत का यह प्रतिनिधिमंडल भारत की एक महीने की धार्मिक यात्रा पर है और सड़क मार्ग से प्रयागराज से अयोध्या पहुंचेगा. उनके साथ भारत से सिंधी समुदाय का 150 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी यात्रा कर रहा है..