नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी कल नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे.
वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी मंगलवार को संभालेंगे नौसेना की कमान: Breaking News Headlines & Updates, April 29, 2024
लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. पाने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
Breaking News Headlines & Updates, April 29, 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी यहां महायुति के उम्मीदवारों के पक्ष में 'महाविजय संकल्प रैली' को संबोधित करेंगे. यह रैली शाम 4 बजे रेसकोर्स ग्राउंड में शुरू होगी. जिस रैली में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने की उम्मीद हैं.
बता दें, पुणे में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. जिन वोटों की गिनती देशभर में सभी सातों चरण के चुनाव ख़त्म होने के बाद 4 जून को की जाएगी.
पीएम मोदी जहां पुणे में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं अमित शाह आज एकबार बिहार पहुंच रहे हैं. बिहार पहुंचने पर शाह झंझारपुर और बेगूसराय में एक विशाल रैली को संबोधित करने वाले हैं.
शाह सुबह 11.45 बजे झंझारपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण दुर्गा मंदिर मैदान लौकहा में पहली सभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 1.45 बजे के करीब बेगूसराय के जीडी कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह के समर्थन में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.