वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी मंगलवार को संभालेंगे नौसेना की कमान: Breaking News Headlines & Updates, April 29, 2024

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. पाने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

29 Apr, 23:47 (IST)

नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी कल नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे.

29 Apr, 18:38 (IST)

असम के गुवाहाटी में गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया .7 मई को गुवाहाटी समेत धुबरी, कोकराझार और बारपेटा सीट पर मतदान होनेवाला है.

29 Apr, 18:24 (IST)

मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रही है और वहां के कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साध रही है.अब सिंह ने रनौत को डिबेट की चुनोती दी है.

29 Apr, 17:43 (IST)

पश्चिम बंगाल में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की 24,000 नियुक्तियां रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए सोमवार को पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच पर रोक लगा दी है.

29 Apr, 16:12 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े फर्जी वीडियो के सिलसिले में रीतम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

29 Apr, 15:27 (IST)

दिल्ली-आगरा हाईवे पर स्थित एक पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, आग बुझाने का काम जारी है.

29 Apr, 15:18 (IST)

महाराष्ट्र के सोलापुर  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनाव ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले बहुत बौखला गए हैं. इसलिए वे लगातार झूठ फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आक्षरण खत्म कर देंगे. मैं पहले कह चुका हूं कि अगर खुद बाबा साहब चाहे तो भी वह संविधान और आरक्षण खत्म नहीं कर सकते. तो मोदी का तो सवाल ही नहीं उठता है.

29 Apr, 14:06 (IST)

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. बता दें, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा.

29 Apr, 13:00 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है.

29 Apr, 12:07 (IST)

उत्तर प्रदेश के जालौन के जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर वकीलों के चैंबर में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Read more


Breaking News Headlines & Updates, April 29, 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी यहां महायुति के उम्मीदवारों के पक्ष में 'महाविजय संकल्प रैली' को संबोधित करेंगे.  यह रैली शाम 4 बजे रेसकोर्स ग्राउंड में शुरू होगी. जिस रैली में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने की उम्मीद हैं.

बता दें, पुणे में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. जिन वोटों की गिनती देशभर में सभी सातों चरण के चुनाव ख़त्म होने के बाद 4 जून को की जाएगी.

पीएम मोदी जहां पुणे में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं अमित शाह आज एकबार बिहार पहुंच रहे हैं. बिहार पहुंचने पर शाह झंझारपुर और बेगूसराय में एक विशाल रैली को संबोधित करने वाले हैं.

शाह सुबह 11.45 बजे झंझारपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण दुर्गा मंदिर मैदान लौकहा में पहली सभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 1.45 बजे के करीब बेगूसराय के जीडी कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह के समर्थन में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Share Now

\