Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में सड़क पार करते समय लड़के को बस ने मारी टक्कर, CCTV कैमरे में एक्सीडेंट का VIDEO कैद
(Photo Credits @TimesNow)

Bengaluru Road Accident:  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  यह घटना उस समय हुई जब एक किशोर कॉलेज जाने के लिए बस पकड़ने की जल्दबाज़ी में लापरवाही से सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

वीडियो में दिखा पूरा हादसा


इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़का दौड़ते हुए सड़क पार करने की कोशिश करता है. तभी सामने से एक तेज़ रफ्तार बस आती है और उसे जोरदार टक्कर मार देती है. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर जाता है और कुछ देर तक वहीं पड़ा रहता है. यह भी पढ़े: Viral Video: सोते वक्त कोबरा ने दो बार डसा, बागपत के होटल कर्मचारी की दर्दनाक मौत; CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीर

सड़क पार करते समय लड़के को बस ने मारी टक्कर

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल


हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे उठाया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया. रिपोर्ट के अनुसार, घायल लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन वह फिलहाल स्थिर है.