हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के वारंगल जिले में बुधवार को एक कॉलेज छात्रा का पीछे कर रहे युवक ने दिन दहाड़े उसे आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि घटना हनामकोंडा कस्बे में उस वक्त घटी, जब पीड़िता अपने कॉलेज जा रही थी. वह बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है. उसे गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है.
अविनाश ने कथित रूप से छात्रा पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. आरोपी युवक भी उसी कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है. जब वहां से गुजर रहे लोगों ने लड़की को बचाने का प्रयास किया तो हमलावर ने उन्हें धमकाया और बाद में मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: न्यू टाउन इलाके में बेटे ने अपनी ही मां को लगाई आग, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
लड़की 90 फीसदी तक झुलस गई है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस को संदेह है कि युवक ने लड़की को उसके प्यार को ठुकराने के कारण आग लगाई होगी. इस महीने तेलंगाना में हुई इस तरह की यह दूसरी घटना है. सात फरवरी को हैदराबाद में दिनदहाड़े एक युवक ने एक नाबालिग लड़की पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थी.