Booster Dose: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज से लगेगी वैक्सीन की तीसरी डोज, यहां जानिए हर सवाल का जवाब
सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 प्लस आयु वाले लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर टीका लगवा सकते हैं.
देश में कोरोना (COVID-19) के मामले लगातार तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अब देश में बूस्टर डोज/ प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) लगने वाली है. सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 प्लस आयु वाले लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर टीका लगवा सकते हैं.
बूस्टर डोज को लेकर भी कई सवाल हैं, कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? कितने टाइम बाद बूस्टर डोज ले सकते हैं? यहां हम आपको इन तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं.
सोमवार से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी. शुरुआत में तीसरी डोज सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को लगाई जाएगी. हेल्थ केयर वर्कर्स में डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिसकर्मी, सुरक्षाबलों के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलिंटियर्स, नगर निकाय कर्मी शामिल हैं.
कितने समय बाद लगेगी बूस्टर डोज
अगर आपको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले लगी है, तो आप तीसरी डोज लगवा सकते हैं. अगर 9 महीने से कम हुआ है तो बूस्टर डोज अभी नहीं लगेगी.
रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा?
बूस्टर डोज या फिर प्रीकॉशन डोज लगवाने वाले लोगों को दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप Cowin ऐप पर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. ऐप पर अब थर्ड डोज को लेकर एक अलग फीचर भी जोड़ दिया गया है. इसके अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन ये है कि आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.
कौन सी वैक्सीन लगेगी?
बूस्टर डोज को तौर पर वही वैक्सीन लगेगी जिन्हें आप 2 बार पहले ले चुके हैं. यानि अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगेगी, जिन्हें कोवैक्सीन की 2 डोज लगी है उन्हें कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी.
साथ ले जाने होंगे ये कागज
अगर आप बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं तो अपने साथ आधार कार्ड या कोई एक पहचान पत्र जरूर साथ लेकर जाएं. उसी के आधार पर आपको वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी.
ध्यान दें कि तीसरी डोज लगवाने का फैसला वैकल्पिक है, अगर आप तीसरी डोज लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. 60 प्लस लोग अपने डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं.