Divya Pahuja Got Bail: हनी ट्रैप की आरोपी दिव्या पाहुजा को मिली जमानत, गैंगस्टर के शिकार के लिए पुलिस ने मॉडल को बनाया हसीन मोहरा!

एक ऐसा मोहरा जिसके जरिए वर्दीवालों का मकसद एक कुख्यात गैंगस्टर तक पंहुचने का था....पुलिस ने इस हसीन मॉडल के हुस्न को अपनी एक खौफनाक चाल को अंजाम देने के लिए हथियार बनाया.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2016 में हरियाणा पुलिस द्वारा गैंगस्टर संदीप गाडोली के फर्जी एनकाउंटर मामले में पूर्व मॉडल और कथित हनी ट्रैप दिव्या पाहुजा को जमानत दे दी है. जब पाहुजा को गिरफ्तार किया गया तब वह 18 साल की थीं और उन्होंने 6 साल 11 महीने जेल में बिताए हैं.

एक ऐसा मोहरा जिसके जरिए वर्दीवालों का मकसद एक कुख्यात गैंगस्टर तक पंहुचने का था....पुलिस ने इस हसीन मॉडल के हुस्न को अपनी एक खौफनाक चाल को अंजाम देने के लिए हथियार बनाया. मॉडल के जरिए पुलिस ने गैंगस्टर को अपने जाल में फंसाया और फिर मुंबई की होटल में उसका एनकाउंटर कर दिया गया.

मुंबई पुलिस का आरोप है कि गाडोली को अंधेरी, मुंबई के एक होटल में ले जाने के लिए पाहुजा को हनीट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जहां गुड़गांव पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने उसे मार डाला.

 

Share Now

\