इंडिगो की जयपुर-मुंबई फ्लाइट में बम की खबर थी अफवाह

इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हमने तुरंत मामले को बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को सूचित किया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया.

इंडिगो की जयपुर-मुबई फ्लाइट में बम की खबर थी अफवाह ((Photo credits: File Image)

नई दिल्ली. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है.   एएनआई की खबर के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस के कॉल से सेंटर को मंगलवार सुबह यानी आज फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने सूचना देते हुए जयपुर से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम होने की जानकारी दी. इस खबर के मिलते ही हड़कंप मच गया. जांच हालांकि, जांच के बाद, यह पाया गया कि बम की धमकी का कॉल फेक था.  वही इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हमने तुरंत मामले को बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को सूचित किया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया.

शख्स ने एयरलाइन को बताया कि जयपुर से मुंबई जा रही 6ई218 फ्लाइट में बम है.

अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही परिचालन को सामान्य के रूप में फिर से शुरू किया जाएगा. बहरहाल मामले की जांच हो रही है.

Share Now

\