Varanasi Airport Bomb Threat: वाराणसी एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, एक यात्री ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि विमान में बम है. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और रनवे से लेकर विमान तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया. करीब तीन घंटे चली जांच के बाद किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला और फ्लाइट को बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया.
इस घटना में जिस यात्री ने बम की सूचना दी थी, उसकी पहचान कनाडाई मूल के व्यक्ति के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढें: भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से क्या असर पड़ेगा
वाराणसी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप
वाराणसी: एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप
बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना से मची अफरा-तफरी
एयरपोर्ट और रनवे पर की गई गहन जांच
कनाडाई यात्री ने दी थी बम की सूचना, बाद में अफवाह साबित हुई
आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया
3 घंटे बाद बेंगलुरु… pic.twitter.com/loqrbjGSF6
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) April 27, 2025
पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर रोक लगा दी है. इससे कई फ्लाइट्स के रास्ते लंबे हो गए हैं और उड़ान का समय भी बढ़ा है. इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस को नई एडवाइजरी जारी की है. DGCA ने यात्रियों के साथ बेहतर संचार, इन-फ्लाइट सेवाओं, मेडिकल सुविधा और कस्टमर सपोर्ट को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं.
एडवाइजरी में खासतौर पर कहा गया है कि चेक-इन, बोर्डिंग गेट और एसएमएस/ईमेल के जरिए यात्रियों को समय बढ़ने और रूट बदलने की जानकारी दी जाए. अगर रास्ते में टेक्निकल स्टॉप करना पड़े तो यात्रियों को स्पष्ट तौर पर बताया जाए कि यह ऑपरेशनल जरूरत है और उन्हें विमान से नहीं उतारा जाएगा. साथ ही, फ्लाइट के दौरान भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है.













QuickLY