Bois Locker Room इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, स्कूली लड़कियों के बारे में की जाती थी अश्लील बातें

'बॉयज लॉकर रूम' (Bois Locker Room) इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने बुधवार को आपत्तिजनक इंस्टाग्राम ग्रुप चलाने वाले को धर दाबोचा है. हालांकि अब तक पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Bois Locker Room: 'बॉयज लॉकर रूम' (Bois Locker Room) इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली (Delhi) पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने बुधवार को आपत्तिजनक इंस्टाग्राम (Instagram) ग्रुप चलाने वाले को धर दाबोचा है. हालांकि अब तक पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट ने इंस्टाग्राम से कथित समूह और उसके सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी है. फिलहाल इंस्टाग्राम से रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है. जबकि समूह के पहचाने गए सदस्यों की डिवाइस जब्त कर ली गई है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई है. समूह के अन्य सदस्यों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. Bois Locker Room इस Instagram ग्रुप में दिल्ली के युवक कर रहे थे गैंगरेप की बात, ट्विटर पर पुलिस से एक्शन की हो रही है मांग

इससे पहले 'बॉयज लॉकर रूम' नाम से एक ग्रुप बनाकर नाबालिग स्कूली लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस ऑनलाइन ग्रुप में कुछ लोग नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें साझा करते थे और फिर बलात्कार जैसे गैरकानूनी कृत्यों पर बातें करते थे.

साइबर अपराध के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अनीश रॉय ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "हमने इंस्टाग्राम से उक्त समूह के सदस्यों और एडमिन का विवरण साझा करने के लिए कहा है, जिसमें उनके नाम, आईपी एड्रेस आदि शामिल हैं." Bois Locker Room केस: दिल्ली पुलिस ने 15 साल के नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया

इस ग्रुप के अधिकतर सदस्य स्कूल में पढने वाले नाबालिग छात्र है. जबकि कुछ सदस्यों की उम्र 18 साल से अधिक भी है. हिरासत में लिए गए छात्र ने ग्रुप के बाकी सदस्यों की जानकरी पुलिस को दी है. जिसके आधार पर आगे और छात्रों से पूछताछ किया जा सकता है. ब्वॉयज लॉकर रूम समूह से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए : दिल्ली महिला आयोग

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी दिल्ली की एक लड़की ने 'बॉयज लॉकर रूम' में चल रहे इस घिनौने खेल का पदार्फाश किया. उसने अपने ट्विटर हैंडल पर इस इंस्टाग्राम ग्रुप चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए थे. जिसमें दक्षिण दिल्ली के स्कूल में पढने वाले लड़के कमसिन लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक बाते करते पकड़े गए थे. इसके साथ ही गैंगरेप (Gang Rape) करने के लिए भी उकसाया जा रहा था. विवाद बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 465, 471, 469 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज किया.

Share Now

\