12 दिन पहले किडनैप हुए जुड़वा बच्चों की मिली लाश, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, धारा 144 लागू
अपहरण (Photo credit: archived, edited, representative image)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) से 12 दिन पहले अगवा किए गए जुड़वा बच्चों की लाश मिली है. 12 फरवरी को बच्चों को सतना के एक स्कूल बस से किडनैप कर लिया गया था. किडनैपिंग के बाद किडनैपर्स ने 20 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद भी बच्चों को मार दिया. इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपने पकड़े जाने के डर से बच्चों को मार दिया. पिछले 12 दिनों से मध्यप्रदेश पुलिस अपरहण कर्ताओं को ढूंढने और बच्चों को बचाने में नाकामयाब रही. पुलिस ने जिन 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वे पेशवर अपराधी नहीं है. उन्होंने शोर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए ये रास्ता चुना. सभी लड़के अच्छे घरों से है और पढ़े लिखे भी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कूल सेक्योरिटी गार्ड का बेटा है, एक बच्चों को कोचिंग पढ़ाने वाला लड़का, एक बीटेक का छात्र और एक पुरोहित का बेटा है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: खुद की बेटी के अपहरण की साजिश रचने के आरोप में बीजेपी नेता सहित तीन गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक जब अपहरणकर्ताओं ने जब बच्चों से पूछा क्या तुम हमें पहचान लोगे? इस पर बच्चों ने कहा हां, जिसके बाद उन लोगों ने दोनों बच्चों के हाथ पैर बांधकर उन्हें यमुना में फेंक दिया. दोनों बच्चों के नाम प्रियांश और देवांश हैं. उनकी लाश को यमुना नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस की नाकामयाबी से गुस्साए लोगों ने चित्रकूट में पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद धारा 144 लगा दी गई.