
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रतनगंज गांव में एक अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों की बोट नदी में पलटी हो गई. जिसके कारण 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई तो वही 7 लोगों को बचाया गया. बताया जा रहा है की दो लोगों की तलाश अभी भी जारी. इस घटना के बाद पुरे गांव में अफरा तफरी मच गई और मृतकों के घरों में शोक फ़ैल गया है.
एक साथ इतने लोगों की मौत ने आसपास के गांव के लोगों में भी सनसनी मचा दी है. इस घटना के बाद मौके पर प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों को नदी से रेस्क्यू किया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @PrimeNewsInd नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बिहार के कटिहार में नाव पलटी, गंगा पार करने के दौरान हुआ हादसा, 3 लोगों की मौत, 4 लापता
सीतापुर जिले में नदी में पलटी नाव
नदी में नाव पलटने से 4 लोगों की मौत,
7 लोगों को रेस्क्यू करके नदी से निकाला गया
जबकि 2 लोगों की तलाश जारी ...#UttarPradesh #BREAKING #viralvideo #latestupdates #primenews @sitapurpolice pic.twitter.com/lxhZteo1xk
— Prime News (@PrimeNewsInd) March 15, 2025
नाव में 13 लोग थे सवार
जानकारी के मुताबिक़ रतनगंज के निवासी दिनेश गुप्ता की एक दिन पहले तालाब में डूबकर मौत हो गई थी. मृतक के शव को लेकर परिजन और इलाके के लोग नाव से शारदा नदी को पार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अधिक भार होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव के पलटते ही चीख पुकार मच गई. नदी की दूसरी तरफ खड़े कुछ ग्रामीण जमा हो गए.अफराफरी के बीच एक-एक कर छह लोगों को निकाला जा सका, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां खुशबू पत्नी नीरज, संजय पुत्र जगदीश और 13 वर्षीय कुमकुम को मृत घोषित कर दिया गया. तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य की तलाश जारी है. जिला प्रशासन और आसपास थानों की पुलिस पहुंच गई है.
स्थानीय लोग और प्रशासन ने लोगों को किया रेस्क्यू
इस घटना के बाद पुरे गांव में मातम फ़ैल गया है. परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. नाव पलटने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों को बाहर निकाला. कई लोगों की जान बची तो वही कई लोगों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.