दिसपुर: असम में बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में यात्रियों से भरी नाव ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई. यह हादसा उत्तरी गुवाहाटी में हुआ है. हादसे के वक्त नाव में लगभग 45 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान में लगी है.
चश्मदीदों के मुताबिक मोटरचालित नाव फैंसी बाजार घाट से उत्तरी गुवाहाटी जा रही थी. नाव पर आठ दोपहिया वाहनों भी थे. हादसे के बाद करीब 12 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई. आई लोग लापता बताए जा रहे है. नाव में ज्यादातर महिलाएं और स्कूल के बच्चे सवार थे.
#Assam: A boat with about 45 passengers capsized in Brahmaputra river in North Guwahati. Police&SDRF teams have rushed to the spot. Rescue operation underway. pic.twitter.com/2Yh6S3X5or
— ANI (@ANI) September 5, 2018
आपदा प्रबंधन के करीब 25 जवान गोताखोरों के साथ बचाव में जुटे है. मौजूदा समय में ब्रह्मपुत्र नदी में जलस्तर भी बहुत अधिक है. चीन में भारी बारिश के चलते पिछले दिनों लाखों लीटर पानी नदी में छोड़ा था. एक रिपोर्ट के अनुसार त्संगपो नदी से 9020 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
गत 16 मई को आंध्र प्रदेश की गोदावरी नदी में नौका पलट जाने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. नौसेना ने डूबी नौका का पता लगाया था. नाव में कुल 44 लोग सवार थे जिसमें से आधे सुरिक्षत रूप से तैर कर पार गए. तेज हवाओं के चलते यह हादसा हुआ था.