ब्रह्मपुत्र नदी में डूबी यात्रियों से खचाखच भरी नाव, कई लापता, बचाव अभियान जारी
ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटी (Photo Credit: ANI)

दिसपुर: असम में बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में यात्रियों से भरी नाव ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई. यह हादसा उत्तरी गुवाहाटी में हुआ है.  हादसे के वक्त नाव में लगभग 45 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान में लगी है.

चश्मदीदों के मुताबिक मोटरचालित नाव फैंसी बाजार घाट से उत्तरी गुवाहाटी जा रही थी. नाव पर आठ दोपहिया वाहनों भी थे. हादसे के बाद करीब 12 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई. आई लोग लापता बताए जा रहे है. नाव में ज्यादातर महिलाएं और स्कूल के बच्चे सवार थे.

आपदा प्रबंधन के करीब 25 जवान गोताखोरों के साथ बचाव में जुटे है. मौजूदा समय में ब्रह्मपुत्र नदी में जलस्तर भी बहुत अधिक है. चीन में भारी बारिश के चलते पिछले दिनों  लाखों लीटर पानी नदी में छोड़ा था. एक रिपोर्ट के अनुसार त्संगपो नदी से 9020 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

गत 16 मई को आंध्र प्रदेश की गोदावरी नदी में नौका पलट जाने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. नौसेना ने डूबी नौका का पता लगाया था. नाव में कुल 44 लोग सवार थे जिसमें से आधे सुरिक्षत रूप से तैर कर पार गए. तेज हवाओं के चलते यह हादसा हुआ था.