मुंबई में अवैध पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं, BMC वसूलेगी 10,000 रुपये तक का जुर्माना

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गाड़ी खड़ी करने के लिये जगह तलाशना एक बड़ी समस्या है. हालत ऐसी हो गई है कि लोग फुटपाथ और सड़कें भी अपनी गाड़ियों को खड़ी करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है. इसके चलते ट्रैफिक की समस्या तो होती ही है साथ में पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पार्किंग में खड़ी गाड़ियां (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में गाड़ी खड़ी करने के लिये जगह तलाशना एक बड़ी समस्या है. हालत ऐसी हो गई है कि लोग फुटपाथ और सड़कें भी अपनी गाड़ियों को खड़ी करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है. इसके चलते ट्रैफिक की समस्या तो होती ही है साथ में पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और व्यवसायिक इलाके को पैदल चलने वालों के अनुकूल बनाने के लिए मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बड़ा फैसला लिया है. अवैध पार्किंग (No Parking) पर नकेल कसने के लिए बीएमसी ने जुर्माने में भारी बढ़ोतरी का प्रावधान किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीएमसी अवैध पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए पार्किंग लॉट के एक किलोमीटर के परिसर में और दो महत्वपूर्ण मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते पर गाड़ी खड़ी करने वालों से 10,000 रुपये तक का जुर्माना वसूल करेगी. बीएमसी नई व्यवस्था को 7 जुलाई से लागू कर रही है.

यह भी पढ़े- मुंबई: कफ परेड इलाके में 13 साल की लड़की से गैंगरेप

इसके अलावा बीएमसी इस काम की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों को सौंपने पर विचार कर रही है. एक अधिकारी ने बताया, ‘जुर्माने की रकम 1,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होगी. बीएमसी के पास फिलहाल अवैध रूप से खड़ी की गई गाड़ियों पर कार्रवाई का अधिकार नहीं है, लेकिन हम अतिक्रमण की तर्ज पर इन गाड़ियों के मालिकों से जुर्माना वसूल करेंगे. इसके लिए जल्द ही सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.’

गौरतलब हो कि इसी साल मार्च में देश की शीर्ष कोर्ट ने दिल्ली मेटीनेंस एंड मैनेजमेंट ऑफ पार्किंग रूल्स, 2017 से संबंधित मुद्दे पर सुनवाई के दौरान कहा था कि फुटपाथ और सड़को पर गाड़ी खड़ी करने के कारण तरक्की में बाधा आती है. दरअसल दिल्ली सरकार ने रिहाइशी इलाकों में पार्किंग नियमों में बदलाव की मांग की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026: BMC सहित मुंबई में मतदान की सुस्त रफ्तार, सुबह 11:30 बजे तक केवल 17.73 फीसदी वोटिंग

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\