मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित आत्महत्या मामले की जांच करने आए पटना (Patna) के पुलिस अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) ने क्वारंटाइन से छोड़ दिया है. लेकिन इसके बाद बीएमसी ने एक आदेश जारी कर घरेलू यात्रियों के लिए 14 दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बृहन्मुंबई नगर निगम के हवाले से बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए से एहतियात के तौर पर मुंबई आने वाले सभी घरेलू विमानों के यात्रियों को 14-दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य होगा. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने अन्य जरूरी प्रोटोकॉल भी जारी किए गए है. Sushant Singh Rajput Case: IPS विनय तिवारी को क्वारंटाइन से निकालने के लिए बिहार पुलिस जाएगी कोर्ट, बीएमसी अडिग
A 14 day home isolation for all domestic passengers arriving in Mumbai is a compulsory precaution against #coronavirus . Government officials desiring an exemption must write to amc.projects@mcgm.gov.in two working days prior to arrival, with work details #AtMumbaisService pic.twitter.com/SMCE2Ev1IM
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 7, 2020
आदेश में कहा गया है कि पिछली कुछ घटनाओं से पता चला है कि मुंबई में लैंड करने के बाद कुछ सरकारी अधिकारी अपनी आईडी दिखाते हैं और क्वारंटाइन से छूट जाते है. लेकिन यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को छूट का अनुरोध लिखित रूप में कम से कम दो कार्यदिवस पहले amc.projects@mcgm.gov.in पर पूरी जानकारी के साथ देना होगा. साथ ही एमसीजीएम (MCGM) द्वारा लिखित छूट के बिना सभी व्यक्तियों को बिना किसी अपवाद के मुहर लगाई जाएगी और 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन होना पड़ेगा. एयरपोर्ट पर तैनात एमसीजीएम कर्मचारी अपने स्तर पर कोई छूट नहीं देंगे. इसका सख्ती से पालन किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. इस बीच 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एक मामला दर्ज करवाया, जिसमें सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती सहित छह को आरोपी बनाया गया. इस मामले की जांच के लिए पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम पहले मुंबई आई, जिन्हें क्वारंटाइन में नहीं भेजा गया. लेकिन इसके बाद जांच की अगुवाई करने के लिए आए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया. जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई. हालांकि केस सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के बाद बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को पटना लौट आई जबकि पटना एसपी को मुंबई में क्वारंटाइन में रखा गया था.