BMC Budget 2024-25: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका में बीएमसी का साल 2024-25 के लिए बजट कमिश्नर इकबाल सिंह चहल द्वारा पेश किया गया. पिछली साल के उपेक्षा इस साल उससे अधिक 59,954.75 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बजट को पेश किया. कहें तो बीएमसी के इस आम बजट में कई सहूलियत दी गई है. जिससे मुंबईकरों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
वहीं इससे पहले 2023-24 के लिए 52619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था, जो 2022-2023 केवित्तीय वर्ष से 14.5 प्रतिशत अधिक था. वहीं इस साला जो बजट पेश किया गया है. वहीं बजट पिछले साला की अपेक्षा 10.50% अधिक है. यह भी पढ़े: BMC Budget 2023: पहली बार बीएमसी ने पेश किया 52619 करोड़ का बजट, यहां देखिए कैसे हुआ पैसे का आवंटन
बीएमसी का 2024-25 बजट पेश:
BMC presents Budget 2024-25 - The Budget Estimates for FY 2024-25 is proposed to be Rs 59,954.75 Crores which exceeds the Budget Estimates of 2023-24 i.e. Rs 54,256.07 Crores by 10.50% pic.twitter.com/xery8CNF86
— ANI (@ANI) February 2, 2024
बीएमसी के सालाना बजट में गरीब और माध्यम वर्ग सभी के लोगों के लिए ख़ास ध्यान रखा गया है. हालांकि हर बार की तरह इस बार के बजट में भी विपक्ष ने बीएसपी के बजट पर एतराज जताया है.