Mumbai Horror: मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओवरटेकिंग को लेकर हुई झड़प के बाद आकाश मेन नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में डिंडोशी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. मृतक आकाश मेन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का कार्यकर्ता था. यह घटना बीते शनिवार को हुई, जब आकाश दशहरा समारोह के लिए अपनी नई कार खरीदने गए था. जानकारी के अनुसार, मलाड रेलवे स्टेशन के पास उसकी कार को एक ऑटो-रिक्शा चालक ने ओवरटेक किया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई.
यह बहस इतनी बढ़ गई कि ऑटो चालक ने अपने दोस्तों और स्थानीय विक्रेताओं के साथ मिलकर आकाश पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने आकाश को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा.
गोरेगांव में ओवरटेकिंग को लेकर खूनी झड़प, 9 आरोपी गिरफ्तार
Maharashtra | A man named Akash Main was beaten to death in the Goregaon area of Mumbai after there was a clash over overtaking. Dindoshi Police of Mumbai registered a case of murder and arrested 9 accused. All the accused were produced in the court where the court sent all of…
— ANI (@ANI) October 14, 2024
फैमिली के सामने युवक की पीट-पीटकर हत्या (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
12-15 group of friends moblynched and killed this boy Akash maine and his wife got miscarriage in this fight. His dad left eye was completely damaged. This happened on road malad east Mumbai @MumbaiPolice @narendramodi @DGPMaharashtra @CMOMaharashtra @ShelarAshish @AmitShah… pic.twitter.com/hIO7aR1dNn
— Ashish 🇮🇳 (@Ashishjsr37) October 13, 2024
घटना के बाद आकाश को गंभीर हालत में ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आधी रात को उनकी मौत हो गई. इस जानलेवा मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आकाश को बचाने की कोशिश करती उसकी मां और हमलावरों से रुकने की विनती करते उसके पिता को देखा जा सकता है. मनसे ने मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं और घटना को लेकर नाराजगी जताई है.