Atiq Ahmed News: अतीक के दफ्तर में मिला खून से सना दुपट्टा, जगह-जगह छीटें, चाकू और बिखरी हुई चूड़ियां; देखकर चौंक गई पुलिस

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे और खून से सना एक चाकू मिला है. मारे गए गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में सोमवार की सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस की एक टीम को एक कमरे में खून से सना चाकू और कपड़े मिले.

Atiq Ahmed | Photo: PTI/ Twitter

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे और खून से सना एक चाकू मिला है. मारे गए गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में सोमवार की सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस की एक टीम को एक कमरे में खून से सना चाकू और कपड़े मिले. सीढ़ी पर खून के निशान भी मिले हैं. इसके अलावा एक कमरे में खून से सना दुपट्टा और चूड़ियां मिली हैं.  Atiq-Ashraf Murder: अतीक और अशरफ के हत्यारों का नार्को टेस्ट कराने की योजना बना रही पुलिस.

अतीक और उसका भाई अशरफ मारा गया है लेकिन उसके दफ्तर से मिले खून के निशान एक भयानक अपराध का सबूत दे रहे हैं. प्रयागराज की पुलिस आज अतीक अहमद के दफ्तर पहुंची तो सीढ़ियों से छत तक खून के छीटें मिले. पुलिस को खून से सना चाकू भी मिला. खून से सना दुपट्टा भी एक अपराध की कहानी चीख-चीख कर कह रहा है. पुलिस ने जो कुछ देखा वो सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला था.

कमरे में मिले खून के निशान ताजा बताए जा रहे हैं. रक्त के नमूने एकत्र करने और यह पता लगाने के लिए कि वे कितने पुराने हैं, फॉरेंसिक टीमों को बुलाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. पुलिस मौके से तमाम सबूतों को जुटाने में जुड़ी है.

उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद के इसी कार्यालय से पुलिस को हाल में कई हथियार और करीब 70 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी. अतीक के इस कार्यालय का आधा हिस्सा प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा काफी पहले गिराया जा चुका है.

Share Now

\