Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास धमाका, जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस चौकी के पास मंगलवार तड़के सुबह 3:15 बजे जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी.

(Photo Credits ANI)

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस चौकी के पास मंगलवार तड़के सुबह 3:15 बजे जोरदार धमाका हुआ. धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. ब्लास्ट के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं. फिलहाल, धमाके के कारण पुलिस चौकी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, रात का समय होने की वजह से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

ब्लास्ट को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Gurpreet Singh Bhullar) ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि आज यानी मंगलवार तड़के 3 बजे से 3:15 बजे के बीच इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के सेंट्री ने धमाके जैसी आवाज़ सुनी. उनकी टीम मौके पर जाकर देखा और कोई नुकसान नहीं पाया. भुल्लर ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली, लेकिन पुलिस ने उन दावों की जांच की है. यह भी पढ़े: Low-Intensity Blast In Punjab: पंजाब के लुधियाना में गोदाम की सफाई के दौरान धमाका, कोई हताहत नहीं (Watch Video)

अमृतसर में ब्लास्ट:

पुलिस मामले की जांच में जुटी:

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इससे पहले एक मॉड्यूल से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें दो भाई भी शामिल थे, जिनमें से एक नाबालिग था. इसके अलावा, अमन खोक़र और 2-3 अन्य लोग पुलिस के निशाने पर हैं, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर  भुल्लर यह भी कहा कि इस घटना की जांच पुराने मामलों के संदर्भ में की जा रही है.

Share Now

\