Blast In Agra Firecracker Factory: उत्तर प्रदेश के आगरा में पटाखों के गोदाम में ब्लास्ट, 2 की मौत, 4 घायल

त्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) के शाहगंज थाना क्षेत्र की न्यू आजमपाड़ा बस्ती (New Azam Pada Area) में एक बड़ा हादसा हुआ हैं, यहां रविवार को पटाखा के गोदाम में ब्लास्ट होने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य झुलस गए.

आगरा में पटाखों के गोदाम में ब्लास्ट (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) के शाहगंज थाना क्षेत्र की न्यू आजमपाड़ा बस्ती (New Azam Pada Area) में एक बड़ा हादसा हुआ हैं, यहां रविवार को पटाखों के गोदाम में ब्लास्ट होने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य झुलस गए. घटना के बाद चारो तरफ अफरा- तफरी फैल गया था. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पहुंच घायलों को गोदाम से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

घटना को लेकर आगरा के शहर के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे (SP Rohan Pramod Botre) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, न्यू आजम पाड़ा क्षेत्र में एक मकान में फायर क्रैकर का काम चल रहा था.  सुबह इसी प्रकार के काम के दौरान ब्लास्ट हुआ.  2 लोगों की मृत्यु हुई है, 4 लोगों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह भी पढ़े: LPG explosion In Delhi: दिल्ली के टिग्री इलाके में स्थित जेजे कैंप में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं जिस गोदाम में पटाखा  बनाने का कम चल रहा था  उसका लाइसेंस था या नहीं.

 

Share Now

\