मुंबई: मुंबई के पूर्वी उपनगर चेंबूर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक रिफाइनरी में भयावह आग लगने के बाद कई जोरदार विस्फोट हुए. आग पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल गाड़िया और पांच बड़े टैंकर लगे हुए हैं. आग की वजह से कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिख रहा है.
संयंत्र के भीतर कई मजदूर फंसे हुए हैं. हालांकि, इस हादसे में 45 लोगो के जख्मी होने की सूचना है. दुर्घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है. बीपीसीएल संयंत्र के पास कई आवासीय कॉलोनियां व झुग्गी बस्तियां हैं.
बीपीसीएल के प्रवक्ता ने कहा कि संयंत्र परिसर के भीतर हाइड्रोकैकर संयंत्र के कंप्रेशर शेड में आग लगी. प्रवक्ता ने कहा, "आग अभी भी लगी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। बीपीसीएल का अग्निशमन दल इसे बुझाने में जुटा हुआ है." आग से घायल लोगों को बीपीसीएल के मेडिकल केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Blast at #chembur apparently #BharatPetroleum area. Felt tremor over a km away from the area. pic.twitter.com/jOJKIvFAiJ
— Pribhonator (@ThePribhat) August 8, 2018
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिफाइनरी में आग लगने से पहले धमाका हुआ. आग को देखते हुए मोनो रेल सेवा को रोक दिया गया है. साथ ही आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को खाली करने के लिए कहा गया है.